About m lmedical Laboratory, Technology Click here 👇 Watch full video on YouTube मेडिकल साइंस एक ऐसा वरदान है जिसने न जाने कितने ही लोगों को जीवन दिया है। साथ ही उनके हर छोटी बड़ी बीमारियों का पूर्णरूप से इलाज भी किया है। इसी मेडिकल साइंस का एक पार्ट है मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी जिसे क्लीनिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन भी कहा जाता है। इसके तहत डाइग्नोसिस से लेकर बीमारियों की रोकथाम और उपचार तक आता है। इस सब की जानकारी क्लीनिकल लेबोरेटरी टेस्ट से ही मिलती है। क्लीनिकल लेबोरेटरी टेस्ट से डॉक्टर्स को बीमारियों का पता लगाने से लेकर के उसके उपचार के तरीके में मदद मिलती है। माइक्रो ओर्गनिस्म स्क्रीनिंग, सेल काउंटिंग आदि की जानकारी भी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी से ही मिलती है। सैंपलिंग, टेस्टिंग, रिपोर्टिंग, इन्वेस्टीगेशन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। Nature of work ( नेचर ऑफ वर्क ) उपकरणों के रख-रखाव से लेकर लेबोरेट्री में नमूनों की जांच और विश्लेषण में काम आने वाला घोल भी लैब टेक्नीशियन ही बनाते हैं। इन्हें के मेडिकल साइंस साथ-साथ लैब सुरक्षा नियमों और जरूरतों के बारे म...
How To Become
ये blog केवल एजुकेशन पर्पज के लिए बनाया गया है! उन छात्रों के लिए जो की विशेष कैरियर टॉपिक की पूरी जानकारी लेना चाहते है! इस के अलावा हम आपको और भी एजुकेशन टिप्स और स्किल्स की जानकारी देंगे हम कम समय में पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे धन्यवाद।